क्या यह वाकई देखने लायक है? | Venom The Last Dance Movie Review

By Trend Jive

Published on:

Venom The Last Dance Movie Review, Venom The Last Dance Movie Movie Poster Venom The Last Dance Movie Image

Venom: The Last Dance Movie Review जानें क्या यह फिल्म वाकई देखने लायक है, इसकी कहानी, एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स और बहुत कुछ ।

फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ हुई ये फिल्म के साथ किया गया है, यानि की इस फिल्म को 12 साल के ऊपर के बच्चे भी एन्जॉय कर सकते है | जिसका रन टाइम 109 Minutes यानी की 1 h, 49 m है |

फिल्म को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी-तमिल और तेलुगु सभी तरह लैंग्वेजेस में रिलीज किया गया है |

रूमर्स की मने तो फिल्म में स्पाइडरमैन देखने को मिलेगा यही सारी चीजें चल रही थी, उन सब पे सोनी पिक्चर्स वालो ने पूरी तरीके से हटके ह इस फिल्म की कहानी को जो ट्रेलर में दिखाया है, वही एग्जैक्ट उतना ही सिंपल करते स्टोरी बताई गयी है |

Venom The Last Dance Movie Review, Venom The Last Dance Movie Movie Poster Venom The Last Dance Movie Image
“Venom The Last Dance Movie Review”
Movie name“Venom: The Last Dance”
IMDb RATING⭐6.2/10
Release date25, October 2024
DirectorKelly Marcel
ProducerAvi Arad, Matt Tolmach, Amy Pascal, Kelly Marcel, Tom Hardy, Hutch Parker
StarringTom Hardy, Chiwetel Ejiofor, Juno Temple, Rhys Ifans, Stephen Graham, Peggy Lu, Clark Backo, Alanna Ubach, Andy Serkis
CinematographyFabian Wagner
DistributorSony Pictures Releasing
Running time1h 49m, (109 Minutes)
Budget$120 million
Box office (Worldwide)$316.9 million
Movie Short Details

Cast As Movie Name

  • Tom Hardy as Eddie Brock, Venom
  • Juno Temple as Dr. Teddy Paine
  • Stephen Graham as Detective Mulligan
  • Clark Backo as Sadie
  • Cristo Fernández as Barman
  • Hala Finley as Echo
  • Dash McCloud as Leaf
  • Jared Abrahamson as Captain Forrest
  • Andy Serkis as Knull
  • Alanna Ubach as Nova
  • Peggy Lu as Mrs. Chen
  • Rhys Ifans as Martin
  • Chiwetel Ejiofor as Strickland
  • Reid Scott as Dr. Dan Lewis
  • Jack Brady as Jim – Security
  • Otis Winston as Donald The Security Guard
  • Ivo Nandi as Javier
  • Jake Allyn as Las Vegas Security Guard

Venom The Last Dance Movie Plot / Trailer

Venom The Last Dance Movie Trailer

कहानी की बात करे तो, कहानी शुरू होती है, नल की इंट्रो से उसकी लोर शुरू में ही बता दी जाती है, कि कैसे उसे क्लिन्तार जेल में कैद करके रखा गया है, जो कि एक तरह प्लेनेट ही है |

और अत्याचार बढ़ने के कारण उन्होंने ही अपने बनाने वाले को ही कैद कर लिया जिसे छुड़ाने के लिए सिर्फ उसके पास एक तरीका है, और वो है कोडेक्स वही अपना जनरी कैस बहाना उसी कोडेक्स की तलाश में नल ने अपने जेनो फेजस को यूनिवर्स में फैला दिया ताकि वो आजाद हो सके और फिर पूरी दुनिया पे पूरी यूनिवर्स पे अपना आतंक कायम कर सके |

दूसरी तरफ फिल्म का मेंन कैरेक्टर एड़ी MCU के अर्थ 616 में होता है, पीछे से एक पोर्टल खुलता है और वो अपने मेन सोनी के अर्थ 688 बी में पहुंच जाता है | जहां पे वो पहले हुआ करता था और पे थोड़ी सी एक कंटिन्यूटी की इनकंसिस्टेंसी विजुअल वाली नजर आती है क्योंकि नोवे होम में वो इवेपरेट होता हुआ नजर आया था और यहां पे वो ऐसा पोर्टल में से निकलते हुए नजर आ रहा है |

असली कहानी शुरू होती है अपने होम प्लेनेट पे आते ही वो पहले बारटेंडर के अल्टरनेट वर्जन को ट्रोमाटस करता है | पता चलता है कि एडी ब्रॉक को सैन फ्रांसिस्को में डिटेक्टिव मुलग की मौत के लिए ढूंढा जा रहा है और दूसरी तरफ नल के भेजे हुए जेनोफेज भी उसे मारना चाहते हैं, उस कोडेक्स के लिए और वो उसे पागलो की तरह ढूंढ रहे हैं | ये बेसिक सी इस फिल्म की कहानी हैं जो की आपको देखने मिलेगी |

Negative vs Positive Points

अगर हम फिल्म की नेगेटिव पोइट्स की बात करे तो |

  • फिल्म की कहानी सिंपल रखी गयी हैं, जहा पे फिल्म का मेंन विलेन नल जिसकी फिल्म के रिलीज से पहले इतनी बड़ी हाइप थी, उसकी स्क्रीन प्ले ना के बराबर दीखाया गया है |

अगर हम फिल्म की पॉजिटिव पोइट्स की बात करे तो |

  • अगर हम इस फिल्म पॉजिटिव पर आये तो इसका एक्शन आपको अच्छा लगेगा |
  • एड्डी और वेनोम की केमेस्ट्री भी अच्छी दिखाई गयी है |
  • फिल्म कॉमेडी ड्रामा भी अच्छा लग सकता |

Conclusion & Recomention

ओवरऑल अगर बात करे Venom The Last Dance फिल्म की तो ये फिल्म बुरी तो नहीं हैं, एक बार देखने लाइक तो हैं ये फिल्म, बाकी अगर बात SSU यूनिवर्स की तो जोभी इस यूनिवर्स फॉलो कर रहे हैं, और वेनोम के बड़े वाले फेन्स उनको ये फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए |

क्यों की Sony Pictures आगे जावे कुछ बड़ा कर सकते जैसे फिल्म नल का केरेक्टर को सिर्फ एक केमीओ की तरह दिखाया गया हे | जैसे अवेंजर्स के पेहले फिल्म में दिखाया गया हे |

FAQs :-

Q. Venom The Last Dance budget and collection worldwide?
A. Budget:- $120 Million
worldwide collection:- $316.9 million

Q.Venom The Last Dance कोनसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी ?
A . Venom The Last Dance फिल्म आपको Netflix के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी |

Q . Venom The Last Dance भारत में रिलीज डेट क्या हैं ?
A .Venom The Last Dance भारत में 25 October 2024 का रिलीज डेट है |

Q . Venom The Last Dance Movie (Duration) का रन टाइम कितना है ?
A . Venom The Last Dance Duration 1h,49m (109 Minutes ) का है |

Q . Venom The Last Dance क्या ये मूवी फॅमिली के साथ देख सकते है?
A . Venom The Last Dance एक फॅमिली एंटरटेनर है, जिसे आप फॅमिली के साथ देख सकते हो |

Leave a Comment

Index