Top 5 Best Sci-Fi & Adventure Hollywood Movies In Hindi

By Trend Jive

Published on:

Top-5-Best-Sci-Fi-Adventure-Hollywood-Movies-In-Hindi

Introduction

स्वागत है दोस्तों Top 5 Best Sci-Fi & Adventure Hollywood Movies In Hindi ब्लॉग पोस्ट में जिनके अंदर आपको कमाल का एक्शन एडवेंचर साईफाई फैंटेसी जैसे सभी तरह की चीजें देख देखने को मिलेगी जो कि आपको एक अच्छी हॉलीवुड मूवी के अंदर चाहिए और सबसे अच्छी बात यह सारी ही मूवीज आपको हाई क्वालिटी हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिल जाएगी |

Top 9 Best Sci-Fi & Adventure Hollywood Movies In Hindi

1. Alienoid (2022)

Alienoid Movie Trailer
Directed byChoi Dong-hoon
Written byChoi Dong-hoon
StarringRyu Jun-yeol
Kim Woo-bin
Kim Tae-ri
CinematographyKim Tae-kyung
Music byJang Young-gyu
Production
company
Caper Film
Distributed byCJ E&M
Release dateJuly 20, 2022
Movie Lenth 2 hours 20 minutes (140 Minutes )
Alienoid (2022) Short Movie Details

ये 2022 में रिलीज हुई एक एक्शन साईफाई मूवी है जिसे आमडीबी की तरफ से 6.2 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली हुई है इस मूवी की कहानी की बात करे तो, हमें कहानी दिखाई जाती है, हमारे अर्थ की जहां पे अचानक से एक बहुत ही खतरनाक एलियन क्रिएचर आ जाता है | हमारे अर्थ से एक ऐसी चीज चुराने के लिए जिससे कि वो हमारे अर्थ को डिस्ट्रॉय भी कर सकता है अब इसी बीच हमें कहानी दिखाई जाती है, कुछ लोगों की जो कि ऑलरेडी उस एलियन के पीछे पड़े हुए हैं|

उसे रोकने के लिए लेकिन वो एलियन बहुत ही ज्यादा खतरनाक है, उसे रोकना लगभग इंपॉसिबल है, अब ऐसे में वो लोग उस एलियन को कैसे रोकेंगे और इस बीच मूवी के अंदर जो कुछ भी ड्रामा होता है, वो सब देखने के लिए आप इस मूवी को देख सकते हो अब ये काफी कमाल की मूवी है जिसके अंदर आपको टाइम ट्रेवल कांसेप्ट भी देखने को मिल जाए जाएगा अगर आप इस तरह की साइंस फिक्शन मूवीज देखना पसंद करते हो देन डेफिनेटली मैं रिकमेंड करूंगा कि आप इस मूवी को वन टाइम वॉच के लिए एक बार जरूर ट्राई करना |

2. Hypnotic (2023)

Hypnotic Movie Trailer
Movie NameHypnotic
Directed byRobert Rodriguez
Max Borenstein
StarringBen Affleck
Alice Braga
J. D. Pardo
Hala Finley
Dayo Okeniyi
Jeff Fahey
Jackie Earle Haley
William Fichtner
CinematographyPablo Berron
Robert Rodriguez
Edited byRobert Rodriguez
Music byRobert Rodriguez
Production
companies
Ketchup Entertainment
Relativity Media
Release datesMarch 12, 2023 (SXSW)
May 12, 2023 (United States)
Lenth94 minutes
Hypnotic (2023 ) Movie Details

Hypnotic ये 2023 में आई एक एक्शन थ्रिलर मूवी है | जिसे आमडीबी की तरफ से 5.5 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली हुई है इस मूवी के अंदर में कहानी दिखाई जाती है डेनी नाम के एक पुलिस ऑफिसर की जो कि एक दिन अपनी बेटी के साथ एक गार्डन में खेलने के लिए जाता है लेकिन अचानक से उसकी बेटी वहां से मिस्टीरियस तरीके से गायब हो जाती है अब ऐसे में डेनी सालों तक अपनी बेटी को ढूंढता रहता है लेकिन इसके बावजूद भी उसे अपनी बेटी के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो बताया जब एक दिन एक रोबरी के केस को इन्वेस्टिगेशन करते-करते डेनी को उन चोरों के पास अपनी बेटी का एक फोटो मिलता है जिससे कि उसे कंफर्म हो जाता है |

कि इन चोरों का उसकी बेटी के गायब होने के पीछे कुछ ना कुछ कनेक्शन है अब ऐसे में डेनी निकल जाता है उन लोगों को ढूंढ के अपनी बेटी के बारे में पता लगाने के लिए तो आखिर क्या वो अपनी बेटी के बारे में पता लगा पाएगा और आखिर उसकी बेटी अचानक से कहां गायब हो गई वही सब कहानी जानने के लिए आप इस मूवी को देख सकते हो अब मैंने सिर्फ आपको यहां पे मूवी की बेसिक सी स्टोरी बताई है असल में मूवी के अंदर आपको कमाल की स्टोरी के साथ-साथ एक बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जो कि मेरे हिसाब से आपको मूवी देख के ही पता करना चाहिए अगर आप वन टाइम वॉच के लिए कोई बढ़िया सी मूवी देखना चाहते हो तो ये मूवी आपके लिए परफेक्ट रहेगी |

3. The Transporter Refueled (2015)

The Transporter Refueled Trailer
Movie NameThe Transporter Refueled
Written byAdam Cooper
Bill Collage
Luc Besson
Directed byCamille Delamarre
Produced byMark Gao
Luc Besson
StarringEd Skrein
Ray Stevenson
Loan Chabanol
Gabriella Wright
Tatjana Pajković
Yu Wenxia
Radivoje Bukvić
Lenn Kudrjawizki
Anatole Taubman
Noémie Lenoir
CinematographyChristophe Collette
Edited byJulien Rey
Music byAlexandre Azaria
Production
companies
EuropaCorp
TF1 Films Production
Fundamental Films
Belga Films Fund
OCS
TF1
TMC
Distributed byEuropaCorp Distribution
(France)
China Film Group
(China)
Belga Films
(Belgium)
Release dates4 September 2015 (United States)
9 October 2015 (France)
Length96 minutes
Budget$22 million
Box office$72.6 million
The Transporter Refueled Movie Details

नंबर तीन पे जो मूवी आती है उस मूवी का नाम है द ट्रांसपोर्टर रिफ्यूल्ड ये 2015 में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसे आमडीबी की तरफ से 5.2 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली हुई है इस मूवी के अंदर में कहानी दिखाई जाती है फ्रैंक मार्टिन नाम के एक आदमी की जिसके फादर को एक दिन अचानक से कुछ बहुत ही खतरनाक लोग किडनैप कर देते हैं |

अब ऐसे में फ्रैंक अगर अपने फादर को बचाना चाहता है तो उसे कैसे भी करके उन किडनैपर के लिए एक बहुत बड़े इल्लीगल काम को पूरा करना होगा और अगर उसने यह काम पूरा करने से इंकार किया या फिर अगर उसने यह काम पूरा नहीं किया तो वो किडनैपर उसके फादर को वहीं पे मार देंगे अब ऐसे में ना चाहते हुए भी फ्रैंक को इस काम को करने के लिए रेडी होना पड़ता है |

लेकिन इसी बीच पूरे शहर की पुलिस फ्रैंक के पीछे पड़ जाती है उसे पकड़ने के लिए अब ऐसे में फ्रैंक क्या इस काम को पूरा करके अपने फादर को बचा पाएगा और आखिर उसके फादर को किसने और क्यों किडनैप किया वही सब कहानी जानने के

लिए आप इस मूवी को देख सकते हो अब इस मूवी के अंदर आपको बहुत ही कमाल के एक्शन सीन देखने को मिल जाएंगे अगर आप वन टाइम वॉच के लिए कोई बढ़िया सी नॉन स्टॉप एक्शन वाली मूवी देखना चाहते हो तो ये मूवी आपके लिए परफेक्ट रहेगी |

4. Freelance 2023

Freelance Movie Trailer
IMDB Rating5.5/10
Directed byPierre Morel
Written byJacob Lentz
Produced byJacob Lentz
Chris Milburn
Renee Tab
Christopher Tuffin
Steve Richards
StarringJohn Cena
Alison Brie
Juan Pablo Raba
Christian Slater
CinematographyThierry Arbogast
Edited byChris Tonick
Music byElliot Leung
Geoff Zanelli (themes)
Production
companies
AGC Studios
Endurance Media
Release dateOctober 27, 2023
Running time1h,49m
Freelance Movie Details

तो नंबर चार पे जो मूवी आती है उस मूवी का नाम है फ्रीलांस ये 203 में रिलीज हुई एक एक्शन एडवेंचर कॉमेडी मूवी है जिसे आमडीबी की तरफ से 5.5 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली हुई है इस मूवी के अंदर में कहानी दिखाई जाती है पेटिस नाम के एक प्राइवेट बॉडीगार्ड की जिसे एक न्यूज़ रिपोर्टर के साथ दूसरी कंट्री में भेजा

जाता है उसकी रक्षा करने के लिए अब ऐसे में पेटस को इस काम के बदले बहुत सारे पैसे मिल रहे होते हैं जिसकी वजह से वो इस काम को करने के लिए रेडी हो जाता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो बताया जब इसी बीच वहां पे जाने के बाद उनके ऊपर एक बहुत बड़ा जानलेवा हमला कर दिया जाता है अब ऐसे में पेटिस जैसे-जैसे उस रिपोर्टर की जान तो बचा लेता है लेकिन अब वो लोग वहां पे फंस चुके वहां से जिंदा बाहर निकलना उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो चुका है अब आखिर इन लोगों के ऊपर किसने और क्यों अटैक किया और ऐसे में पेटिस अपने

आपको और अपने रिपोर्टर की जान कैसे बचाएगा और आगे मूवी में जो कुछ भी इंटरेस्टिंग चीजें होने वाली है वो सब जानने के लिए आप इस मूवी को देख सकते हो अब इस मूवी के अंदर आपको एडवेंचर के साथ-साथ बहुत ही कमाल की कॉमेडी और एक्शन भी देखने को मिल जाएगा अगर आपने इस मूवी को नहीं देखा तो मैं रिकमेंड करूंगा कि आप इस मूवी को वन टाइम वॉच के लिए एक बार जरूर ट्राई करना

5. The Three Musketeers (2011)

The Three Musketeers Movie Trailer
Movie NameThe Three Musketeers (2011)
Release Date1 September 2011
IMDB Rating5.7/10
Running time1h 50m ( 110 minutes )
DirectorPaul W.S. Anderson
WritersAlex Litvak, Andrew Davies, Alexandre Dumas
StarringLogan Lerman, Milla Jovovich, Matthew Macfadyen, Ray Stevenson, Luke Evans, Mads Mikkelsen, Gabriella Wilde, James Corden, Juno Temple, Freddie Fox, Orlando Bloom, Christoph Waltz
CinematographyGlen MacPherson
Distributed byE1 Entertainment (U.K.), Constantin Film (Germany), UGC Distribution (France)
Production
companies
Summit Entertainment,
Impact Pictures,
Constantin Film,
NEF Productions,
New Legacy Film
Budget$75 million
Box office$132.3 million
The Three Musketeers (2011) Movie Short Deatails

तो नंबर सेवन पे जो मूवी आती है उस मूवी का नाम है द थ्री मस्कट यर्स ये 2011 में रिलीज हुई एक एक्शन एडवेंचर मूवी है जिसे आमडीबी की तरफ से 5.7 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली हुई है |

इस मूवी के अंदर हमें कहानी दिखाई जाती है फ्रांस के राजा की जिनकी मौत के बाद वहां के राजकुमार को वहां का नया राजा बना दिया जाता है लेकिन इसी बीच फ्रांस के राजा की मौत के बारे में आसपास के राज्यों को पता चल जाता है जिसकी वजह से वो लोग फ्रांस के ऊपर अटैक कर देते हैं अब ऐसे में फ्रांस का नया राजकुमार जो कि हाल ही में यहां का नया राजा बना है वो थ्री मस्कट नाम के कुछ लोगों को हायर करता है ताकि वो अपने राज्य को तबाह होने से बचा सके अब आखिर ये थ्री मस्कट करस कौन है |

आखिर क्या वो उस राज्य को बचा पाएंगे या फिर नहीं और इस बीच मूवी के अंदर जो कुछ भी होता है वो सब जानने के लिए आप इस मूवी को देख सकते हो अब मैंने सिर्फ आपको यहां पे मूवी की बेसिक सी स्टोरी बताई है |

Leave a Comment

Index